समय बदलता है यह सब कहते है
समय बदलता है यह सब कहते है
मैने खुद को बदलते देखा है, समय को नहीं.
दिन और रात को रोज़ाना एक सा देखा है,
खुद को हर दिन बदलते देखा है, समय को नहीं.
इसी बात पे एक बात कहता हूँ आज.
जब तू बदलेगा तेरा दिन बदलेगा
जब तू बदलेगा तेरा दिन बदलेगा
जब तक तू रुक्का है कोई न झुकेगा
जब तक तू वही है, समय को क्या खाक बदलेगा.
आदत से मजबूर खुद को देखना भूल गया है
अब समय है, हाँ समय आगया है,
बेहतर बन. बेहतर बन.
सुन क्या कहता है, सुन अपना मन.
समय बदलता है यह सब कहते है
समय बदलता है यह सब कहते है
मैंने दुसरो को समय बदलते देखा है.
एक कोशिश उन्होंने की थी,
एक कोशिश करने का आज मुझे मौका मिला है,
समय का तो पता नहीं पर हाँ,
मैंने खुद को बदलते जरूर देखा है,
Amazing…. Kaafi amazing 😍😍
LikeLiked by 1 person
Shukriya… bohot bohot Shukriya 😊
LikeLiked by 1 person
उत्तम 👌👌
LikeLiked by 1 person
Shukriya 😊
LikeLike